राज्यसभा सांसद के जन्मदिन पर समर्थकों ने काटा केक,दीर्घायु की कामना
मुंगराबादशाहपुर। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का 53 वां जन्मदिन सर्ववैश्य समाज के मुख्य सलाहकार आलोक कुमार गुप्ता पिंटू के नेतृत्व में समर्थकों ने केक काटकर मनाया। साथ ही उनके चित्र पर केक खिलाते हुए उनके दीर्घायु होने के लिए ईश्वर से कामना की। इस दौरान सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक व सर्ववैश्य समाज के मुख्य सलाहकार आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने जन्मदिन मनाते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी पूर्वांचल की गौरव ही नहीं, बल्कि देश के गौरव हैं।निश्चित रूप से मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद जौनपुर के विकास के लिए प्रयत्नशील है।
सलाहकार इंजी.उमाशंकर गुप्ता ने भी उन्होंने ईश्वर से उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए कहा कि सांसद ने न सिर्फ क्षेत्र को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच है। बधाई देने में मनोज द्विवेदी व्यास, अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य नेता, महामंत्री रंजीत गुप्ता,आलोक गुप्ता,शिव प्रसाद ऊमरवैश्यबबलू,इंजी.उमाशंकर,राजकुमार जायसवाल काजू,आशीष ऊमरवैश्य, रामनारायण साहू,संदीप केशरी, सुमित गुप्ता, सीके गुप्ता, सुमित गुप्ता, विकेश गुप्ता,दीपू मोदनवाल, विपिन जिम्मी, जगदंबा जायसवाल,नमन गुप्ता, संदीप कसेरा, डाक्टर दूबे व अली अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता संदीप यादव,नवनीत राणा,व चित्रा बाघ एक साथ