TAFTISH OF CRIME:धारदार हथियार से हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

TAFTISH OF CRIME:धारदार हथियार से हमला करने वाला युवक गिरफ्तार
TAFTISH OF CRIME:धारदार हथियार से हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया चाकू

TAFTISH OF CRME NEWS खेतासराय (जौनपुर) शौच कर रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले युवक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तथा गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है। पुलिस थाने लाकर आर्म्स एक्ट सहित सम्बंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया। विदित हो कि क्षेत्र महरौड़ा गाँव निवासी पतिराम बिन्द पुत्र सालट बिन्द गुरुवार की सुबह शौच करने गए थे। जहाँ उसी का गाँव का एक युवक चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।

पीड़ित के तहरीर पर आरोपी लालाजी बिन्द पुत्र लहुरी बिन्द निवासी गाँव महरौडा के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर आरोपी युवक की तलाश करने में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना व निशादेही पर क्षेत्र के कलापुर मोड़ से उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया। जिसको थाने लाकर आर्म्स एक्ट सहित सम्बन्धित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार गुप्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़े : TAFTISH OF CRIME खेतासराय रेलवे ट्रैक पर महिला शव मिलने से फैली सनसनी