Sunday, February 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरश्रद्धालुओं से भरी TATA SUMO और BUS का एक्सीडेंट 9 की मौत,29 घायल  

श्रद्धालुओं से भरी TATA SUMO और BUS का एक्सीडेंट 9 की मौत,29 घायल  

Accident between TATA SUMO and bus filled with devotees, 9 killed, 29 injured IN jaunpur

TATA SUMO ACCIDENT JAUNPUR यूपी के जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा श्रद्धालुओं से भरी TATA SUMO,BUS का एक्सीडेंट 9 की मौत 29 से अधिक लोग घायल है घायलों को शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकीत्सालय में भर्ती कराया गया आधादर्जन गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर के लिए भेज दिया गया जहा इलाज चल रहा है l

ACCIDENT JAUNPUR
bus ACCIDENT JAUNPUR

प्राप्त जानकारी के मुताविक वाराणसी -लखनऊ नेशनल हाइवे पर जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखन पुर गांव के पास गुरुवार की भोर में किसी अज्ञात वाहन ने JH02AX1652 सफ़ेद रंग की टाटा सूमो में टक्कर मार दी जिसमे 5 लोगो की मौके पर मौ हो गई ,वही दूसरी तरफ इस घटना स्थल से कुछ चंद कदम की दुरी पर श्रद्धालुओ से भरी बस ट्रक से टकरा गई इसमें भी चालक समेत 4 लोगो की मौत हो गई ,इस भीषण सड़क दुर्घटना की जैसे ही जानकारी पुलिस को हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जिला अस्पताल पहुंचे लोगो को डाक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया  इलाज के कुछ समय बाद वहाँ के डॉक्टरो  ने 9 लोगो की मौत की पुष्टि कर दी ,

गौरतलब हो कि सुबह जौनपुर के पुलिस अधीक्षक ने 8 लोगों की मौत की  सूचना दी थी मगर सुबह 9 बजे एक और गंभीर रूप से घायल की मृत्यु हो गई. शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया की हमारे अस्पताल में नौ लोगों को रात्रि में मृत अवस्था में लाया गया था ,जिसमे पांच महिला तीन पुरुष और एक सात साल का बच्चा शामिल था 29 लोग घायल अवस्था में आए थे जिसमे  6 लोग गंभीर रूप से घायल थे उनको बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया अन्य चार बगैर बताये अस्पताल से चले गए घायलों का इलाज हमारे डॉक्टर्स गंभीरता पूर्वक कर रहे है 

TATA SUMO ACCIDENT JAUNPUR सड़क एक्सीडेंट में मृत लोगो के नाम 

जनपद जौनपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगो की मौत 29  घायल  हुए जिसमें 6 लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है  घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया पुलिस ने  सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती सभी मृत शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे डीएम  एसपी  ने घायलों का हाल जाना  आपको बताते चले कि इस भीषण सड़क हादसे में जिन लोगो की मृत्यु हुई  उनके नाम  भगवान सिंह पुत्र स्वर्गीय राम जी मादीपुर, पंजाबी बाग दिल्ली। अनीता पत्नी बसंत लाल मदनपुर पश्चिमी दिल्ली, शकुंतला पत्नी इंद्र कुमार, मादीपुर पंजाबी बाग दिल्ली,दिनेश पुत्र बसंत लाल मादीपुर पंजाबी बाग दिल्ली, सुशीला पत्नी नाथूराम वलितं नगर,भिवानी हरियाणा, बिहान पुत्र भोला सिंह, निवासी अज्ञात है l 

TATA SUMO ACCIDENT JAUNPUR सड़क हादसे में घायलों के नाम 

गुरुवार को जनपद जौनपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में जिन लोगो के घायल होने की सूचना है उनके नाम और पते इस प्रकार है ,कविता पत्नी आनंद मादीपुर पंजाबी बाग दिल्ली, सरोज पत्नी खेम चंद करोल बाग भावनगर न्यू दिल्ली, सुभाष पुत्र हनुमान प्रसाद मादीपुर पंजाबी बाग प्रसाद नगर न्यू दिल्ली, गीतांजलि पत्नी संजय कुमार पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, आशीष पुत्र संजय रोहनी नगर न्यू दिल्ली, लक्ष्मी पत्नी सुभाष जय कॉलोनी न्यू दिल्ली, भगवान सिंह पुत्र स्वगीर्य राम जी पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, अनीता पुत्री वसंत लाल पश्चिम पुरी नई दिल्ली, शकुंतला पत्नी इंद्रेश कुमार पंजाबी बाग बाग न्यू दिल्ली, दिनेश पुत्र बसंत लाल पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, सुशीला पत्नी नाथूराम उत्तम नगर भवानी हरियाणा, बेचन पुत्र भूमि सिंह पता अज्ञात राधा देवी पत्नी रामचंद्र मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, रामवती पत्नी संतराम मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, दिनेश पुत्र बसंत लाल मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली, सुशीला पत्नी नाथूराम उत्तम नगर दीवानी हरियाणा, बेचन पुत्रभानु सिंह जनपद सुल्तानपुर ।

TATA SUMO ACCIDENT JA

तारा देवी पत्नी रामलाल निवासी माडीपुर नई दिल्ली, रंजीत पत्नी नरेश निवासी अलीगढ़ पश्चिम विहार, दिल्ली मीना पत्नी सुरेश चंद, मादीपुर पश्चिमी न्यू दिल्ली,डीके दुबे पुत्र पी के दुबे मादीपुर न्यू दिल्ली, मायावती पत्नी हरि प्रकाश दिल्ली निवासी जेजे कॉलोनी नई दिल्ली ,कविता पत्नी आनंद मादीपुर दिल्ली, सरोज पत्नी खेम चंद मादीपुर पंजाबी बाग न्यू दिल्ली पंजाबी तारा देवी पत्नी रामलाल निवासी मादीपुर नई दिल्ली, रंजीत पत्नी नरेश निवासी अलीगढ़ पश्चिम विहार,दिल्ली मीना पत्नी सुरेश चंद, मादीपुर पश्चिमी न्यू दिल्ली, डीके दुबे पुत्र पी के दुबे मादीपुर न्यू दिल्ली मादीपुर, मायावती पत्नी हरि प्रकाश दिल्ली निवासी जेजे कॉलोनी निवासी नई दिल्ली शामिल है l

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments