Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरबच्चों से हाथ-पैर दबवाने के चक्कर में शिक्षक निलम्बित

बच्चों से हाथ-पैर दबवाने के चक्कर में शिक्षक निलम्बित

Teacher suspended for getting his hands and feet massaged by children

JAUNPUR NEWS जौनपुर 28 फरवरी :बच्चों से हाथ-पैर दबवाना मास्टर साहब को महंगा पड़ गया   
बदलापुर विकासखंड स्थित कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा में एक शिक्षक द्वारा बच्चों से हाथ-पैर दबवाने का वीडियो बीएसए के मोबाइल पर प्राप्त होने के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुये  सम्बंधित  सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह को निलम्बित करते हुये प्रकरण में जाँच कमेटी गठित कर दी है । मोबाइल पर प्राप्त वायरल वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुये बीसए द्वारा दोषी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने शुक्रवार को विकास खण्ड जलालपुर एवं रामनगर के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षणिक परिवेश के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया गया।बीएसए द्वारा विकास खण्ड जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय छतारी का निरीक्षण करते हुये विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रतिभाग किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के निर्धारित समय के पूर्व विद्यालय पर उपस्थित पाये जाने के क्रम में बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक की प्रशंसा की गयी। विद्यालय मे कार्यरत  सहायक अध्यापक प्रभात कुमार पाण्डेय, बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये, जिसके कारन सम्बंधित शिक्षक का निरीक्षण तिथि का वेतन बीएसए द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया। शिक्षक आलोक कुमार यादव विद्यालय में पूर्वान्ह लगभग 09ः15 बजे निरीक्षण के दौरान उपस्थित हुये, जिसके लिए बीएसए द्वारा स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय मे कई तरह की अनियमितताएं मिलीं, जिसके कारण संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह में समस्त कमियों में सुधार कर साक्ष्य सहित अवगत कराये जानें हेतु निर्देशित किया गया।

 विकासखण्ड रामनगर के पी0एम0 श्री विद्यालय नेवादा प्रथम का निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र शैरूनिशा बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये, जिसके कारण सम्बंधित शिक्षिका का निरीक्षण तिथि का मानदेय बीएसए द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका एवं छात्र उपस्थिति पंजिका में गम्भीर अनियमितता पाये जाने पर बीएसए द्वारा प्रभारी प्रधनाध्यापक सुशील कुमार दूबे का वेतन अग्रिम आदेश तक अदेय करते हुये स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा से हिंदी विषय के “उज्जवल” शब्द को ब्लैकबोर्ड पर लिखवाये जाने पर छात्रा द्वारा सही-सही लिखे जाने पर छात्रा को पुरष्कृत किया गया।

प्राथमिक विद्यालाय सादुल्लापुर के निरीक्षण में विद्यालय का रसोईंघर एवं प्रांगण की साफ-सफाई कराये जाने हेतु बीएसए द्वारा सम्बंधित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया।प्राथमिक विद्यालय चोरारी के निरीक्षण में विद्यालय को प्राप्त टैबलेट से आनलाईन मध्यान्ह भोजन के सम्बंध में सूचना अद्यतन न किये जाने, विद्यालय प्रांगण एवं कक्षा-कक्ष गन्दा, छात्र अधिगम अतिन्यून पाये जाने के साथ-साथ विद्यालय का भौतिक एवं शक्षणिक परिवेश शिक्षण अनुकूल न पाये जाने के कारण बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही एवं समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का वेतन अदेय करते हुये विद्यालय में प्राप्त समस्त कमियों को एक सप्ताह में पूर्ण कर साक्ष्य सहित स्पष्तीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किये जानें हेतु निर्देशित किया गया।

 पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोरारी के निरीक्षण के दौरान विद्यालय को प्राप्त टैबलेट से आनलाईन मध्यान्ह भोजन के सम्बंध में सूचना अद्यतन न किये जाने, छात्र उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित छात्रों का अंकन 25 फरवरी से न किये जाने, विद्यालय प्रांगण एवं कक्षा-कक्ष गन्दा, छात्र अधिगम अतिन्यून पाये जाने के साथ-साथ विद्यालय का भौतिक एवं शैक्षिक परिवेश शिक्षण अनुकूल न पाये जाने के कारण बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही एवं समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का वेतन अदेय करते हुये विद्यालय में प्राप्त समस्त कमियों को एक सप्ताह में पूर्ण कर साक्ष्य सहित स्पष्तीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किये जानें हेतु निर्देशित किया गया।  

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments