back to top

तदर्थ अध्यापकों का वेतन न मिलने से नाराज हुए शिक्षक,सम्बंधित अधिकारियो के प्रति जताया विरोध 

 जौनपुर के तदर्थ अध्यापकों ने सम्बंधित अधिकारियो के प्रति जताया आक्रोश ,सौपा ज्ञापन  

JAUNPUR NEWS जौनपुर। तदर्थ  अध्यापकों का विशाल समूह नगर पालिका इंटर कॉलेज में एकत्रित होकर शासन में बैठे हुए अधिकारियों के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त   किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 4 महीने से हम अध्यापकों का वेतन रोककर सरकार ने हम लोगों को सड़क पर ला दिया। उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी सरकार में बैठे हुए अधिकारी उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने में अपनी तौहीन समझते हैं।


शासन में बैठे हुए अधिकारियों ने 7 अगस्त 1993 से 2000 तक नियुक्त  समस्त  शिक्षकों को पठन-पाठन पट से मुक्त  कर दिया जबकि यह शिक्षक निरंतर 25 से 30 सालों तक विद्यालयों में अपनी निरंतर सेवा देते रहे हैं और ट्रेजरी से इनका वेतन भुगतान होता  रहा है। अचानक 9 नवंबर 2023  को एक पत्र जारी कर उनकी सेवा समाप्त करने का निर्णय ले लिया। इन अधिकारियों के बर्बरता पूर्ण निर्णय हजारों परिवारों के मानसिक स्थिति को विचलित कर दिया।
पीड़ित अध्यापकों को अब केवल माननीय योगी सरकार से ही अपेक्षा है जो इन अध्यापकों को दयालुता पूर्वक निर्णय लेते हुए उन्हें विद्यालय में पुनः स्थापित कर उनका वेतन भुगतान कराने पर ध्यान दें।  सभा में राजीव सिंह, विनय ओझा, अनिल यादव, ओम प्रकाश सिंह, पूनम सिंह, शाहिद बानों, सुमन श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सिंह, रवीश सिंह, चित्रसेन सिंह, मदन मिश्रा, बबलू सिंह, अजय सिंह, राजेश पांडे, रमेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, सीताराम मौर्य, अखिलेश सिंह, जय प्रताप सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments