Friday, September 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS,टीईटी के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन 

JAUNPUR NEWS,टीईटी के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन 

Teachers stage massive protest against TET jaunpur news

JAUNPUR TET NEWS जौनपुर। टीईटी को अनिवार्य कर दिए जाने से आक्रोशित शिक्षकों  का लगातार चौथे दिन आज भी प्रदर्शन जारी रहा हजारों  शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में  जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी किए और टेट अनिवार्यता समाप्त करने को लेकर ज्ञापन सौंपे 1सितंबर को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा में गुणवत्ता और जिम्मेदारी बढ़ाने के लिए सभी शिक्षकों को Teacher Eligibility Test क्वालीफाई होना अनिवार्य कर दिया है  सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि 2 साल का मौका दिया जा रहा है । सभी शिक्षक टेट क्वालीफाई कर ले अन्यथा नौकरी से बाहर होना पड़ेगा दूसरा प्रमोशन नहीं किया जायेगा । सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि जिनकी नौकरी  5 साल  शेष है उनके ऊपर यह आदेश नहीं लागू होगा ।

इससे 2011 से पहले के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल में नियुक्त शिक्षको  की नौकरी जाती हुई दिख रही है । ऐसे कई लाख शिक्षक  है जो इस आदेश से नौकरी से बाहर हो जायेगे ।इसीलिए सरकार से मांग कर रहे है  कि सरकार इस मामले में दखल दे । पुनर्विचार करे ।शिक्षक नौकरी जाते देख आक्रोशित है कह रहे है कि मानसिक रूप से पीड़ित है शिक्षक अपनी नौकरी जाते देख पठन पाठन छोड़ रोज हजारों की संख्या में कलेक्टर पहुंच रहे है नारे बाजी से पूरा कलेक्ट्रेट गूंज रहा है टीईटी अनिवार्यता खत्म की जाय। काला कानून वापस लो सरकार दखल दे ।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में पीएम और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह को सौंपा अरविंद शुक्ला ने कहा कि सरकार ने शिक्षा का अधिकार में संशोधन किया है जो कि किसी भी शिक्षक को पता नहीं चला ।आज हमारे शिक्षक इस आदेश से मानसिक रूप से व्यथित है रोज काल कवलित हो रहे है  सरकार से हमारी मांग है कि  इस आदेश पर विचार करे और हम लोगों को टेट अनिवार्यता से बाहर किया जाय । अगर सरकार ध्यान नहीं देगी तो हम सभी शिक्षक दिल्ली कूच करेंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments