सेल्फी अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने  खंड शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

सेल्फी अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने  खंड शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन
सेल्फी अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने  खंड शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

सुईथाकला [ JANPUR ] सेल्फी अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी को  सौंपा ज्ञापन खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य द्वारा एक बैठक में शिक्षकों से सेल्फी अटेंडेंस देने का निर्देश दिया गया था जिसको लेकर उ.प्र.प्रा.शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन  सौंपा।दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि विद्यालयों से टाइम एंड मोशन के अंतर्गत सेल्फी ली जा रही है जिसके कारण शिक्षकों का अभिभावकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है और नामांकन प्रभावित हो रहा है शिक्षकों ने सेल्फी की प्रक्रिया को वापस लेने की मांग की है।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की सेल्फी अटेंडेंस का अभी तक कोई शासनादेश नहीं है इसलिए खंड शिक्षा अधिकारी को ऐसा आदेश वापस लेना चाहिए।श्री सिंह ने कहा कि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा चल रहा है जिसके आधार पर छात्र संख्या  में बढ़ोतरी होगी। शासन-प्रशासन की मंशा पर खरा उतरने के लिए इस समय शिक्षक भीषण गर्मी की तपिश और अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए अभिभावकों से घर-घर जनसंपर्क कर रहे हैं । परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत अधिकतर छात्र – छात्राएं किसान और मजदूर परिवार से हैं । अप्रैल माह में गेहूं की कटाई और मड़ाई पूरी तरह से जोर पकड़ चुकी है जिससे इस समय किसान केवल खेत -खलियान में ही मिल सकते हैं ऐसी स्थिति में शिक्षक खेतों में भी अभिभावकों से मिलकर प्रवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

 अधिक से अधिक संख्या में नामांकन करवाने  के लिए सरकार और प्रशासन का जोर है ताकि गरीब,पिछड़े और शिक्षा से वंचित समाज के बच्चों के नामांकन  से छात्र संख्या में वृद्धि होने से शिक्षा की दृष्टि से  पिछड़े क्षेत्रों में साक्षरता का स्तर ऊंचा होगा। उचित समय पर अभिभावकों से जनसंपर्क करके  छात्र संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। सेल्फी अटेंडेंस देने के लिए जनसंपर्क का कार्य छोड़कर विद्यालय में पुनः वापस आना पड़ेगा इससे नामांकन के लिए जनसंपर्क नहीं हो पाएगा और बार-बार आने-जाने में समय नष्ट होगा।सरकार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का नामांकन का लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कहा  कि सेल्फी अटेंडेंस नामांकन कार्य में  बाधा है इससे अपेक्षित छात्र संख्या पूरी नहीं हो पाएगी।सरकार के सर्व शिक्षा अभियान पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य  ने बताया कि उपरोक्त मामले  पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा जो भी आवश्यक और उचित निर्णय होगा लिया जाएगा।मौके पर पारसनाथ यादव, निशाकांत यादव ब्लॉक मंत्री, कौशल कुमार ,आलोक यादव,मनोज कुमार ,अरविंद कुमार यादव,अजय कुमार यादव,  मनोज कुमार ,अरविंद सिंह, बृजेश सिंह , गिरीश सिंह आदि उपस्थित रहे।