Sunday, December 22, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाप्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से शिक्षक संघ में उबाल

प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से शिक्षक संघ में उबाल

प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से शिक्षक संघ में उबाल

रामपुर जौनपुर। विकासखंड रामपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनेथू में प्रधान और प्रधानाध्यापक के बीच एमडीएम को लेकर चल रहे विवाद जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम खाने वाले छात्रों की संख्या बढ़ाकर लिखे जाने से इनकार करने पर नाराज प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रकाश दुबे ने साजिश करके विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 8 की दिव्यांग व मानसिक मंद छात्रा शिवांगी दुबे की मां अनुराधा देवी को अपने प्रभाव में लेकर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने पर तहरीर दिलवाया थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल में मामले के झूठा पाये जाने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया l

इससे तिलमिलाये प्रधान प्रतिनिधि ने एसपी के यहां प्रार्थना पत्र दिलवा कर थाने पर अनुचित दबाव डलवा कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया सम्मानित अध्यापक के सम्मान का सौदा करने के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने सारा फरेब रचा है जबकि प्रधानाध्यापक के 30 वर्षों का कार्यकाल बेदाग रहा है 15 वर्ष से तो धनेथू में ही कार्यरत हैं‌ प्रधानाध्यापक को प्रताड़ित करने के लिए साजिशन कराए गए एफआईआर से शिक्षकों में आक्रोश है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने प्रशासन से मांग किया है कि बिना निष्पक्ष जांच पड़ताल किए, बिना किसी साक्ष्य और सबूत के मनगढ़ंत कहानी के आधार पर दर्ज किए गए एफआईआर को स्पंज किया जाए और विभाग से मांग किया है कि प्रधानाध्यापक को एमडीएम के कार्यों से विरत किया जाए अन्यथा की स्थिति में शिक्षक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments