Team trials for All India University Games completed.
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में क्वां–की–डो का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के टीम की ट्रायल संपन्न हुई, जिसमे टी०डी० कॉलेज से अश्विनी सिंह और अजय कुमार ने तथा राज कॉलेज से ऋतुराज प्रताप पाल , तनु यादव, शिखा मौर्या, और सुधा यादव ने प्रतिभाग किया अश्विनी सिंह ( अंडर 83 kg भार वर्ग ) तथा ऋतुराज प्रताप पाल( एबोव 83 kg भार वर्ग ) ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए बनी टीम में जगह बनाया । खेल सचिव डा० ओ०पी० सिंह खेल विभाग के हेड राजनीस सिंह और रेफरी अब्दुल मलिक और प्रदीप कुमार प्रजापति, आशुतोष सिंह, आनंद कुमार,अंश पंडित और के देख रेख में टूर्नामेंट संपन्न हुआ।





