Tuesday, March 11, 2025
Homeन्यूज़पांचवी पुण्यतिथि पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

पांचवी पुण्यतिथि पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

संस्था के संस्थापक सदस्य की माता की पांचवी पुण्यतिथि पर अर्पित की गयी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि


शाहगंज [ जौनपुर] विवेकानंद तिराहा स्थित मदर निसा फाउंडेशन के कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक सदस्य और तहलका पोर्टल के संवाददाता राजकुमार अश्क़ की माता जी की पाचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।


संस्था के संयोजक फैजान अहमद श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मैं और राजकुमार बचपन के मित्र हैं माता जी आज हमारे बीच नहीं है मगर उनकी दी गई सीख हमें आज भी प्रेरणा देती रहती है वो हमेशा कहा करती थी बेटा अगर ऊपर वाला दे रहा है तो गरीबों की मदद जरूर करना, शायद उन्ही के आशीर्वाद से हम यह संस्था चला रहे हैं।
संस्था वरिष्ठ संस्थापक सदस्य जेया अनवर ने माता को याद करते हुए कहा कि वो एक अत्यंत मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव की थी उनकी नज़र में हम सब राजकुमार के जैसे ही थे।


श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप में से बेलाल आतिश, रिज़वान अहमद, परवेज़ शेख,मिलन जायसवाल, सिंगर करन पार्थ,लालबहादुर यादव, ज़िया अनवर,राजकुमार अश्क,राजीव सिंह,एडवोकेट अकबाल अंसारी,सूफियान अंसारी, फैयाज अहमद,अबुल लैश अहमद, तबरेज खान आदि लोग उपस्थित रहे।

  • mohammad kasim
LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments