खेतासराय में निकाला तीजा का जुलूस,मोहर्रम के सकुशल समापन पर पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस
खेतासराय (जौनपुर) बारहवीं मोहर्रम को सुन्नी समुदाय के ताजियेदारों ने कस्बा में तीजा का जुलूस निकाला। जुलूस इमामबाडा के पास पहुंचने पर ताजियेदारों ने फातिहा पढ़ा। मोहर्रम के कार्यक्रमों का यह अंतिम जुलूस था। मोहर्रम के सकुशल समापन पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार शहीदी चौक पर सुबह दस बजे कुछ ताजियेदार तबल बजाते पहुंचे। यहां से जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए इमामबाड़े के लिये प्रस्थान किया। ताजियेदार अलम के साथ तबल बजाते चल रहे थे।
मुख्यमार्ग और चौराहा होते हूए जुलूस इमामबाड़ा पहुंचा। जहां फातिहा पढ़ने के बाद ताजियेदार पुरानी बाजार रोड होते हुए अपनी चौक पर वापस लौटे। जुलूस का संचालन मो. असलम खां ने किया। जुलूस में मुख्य रूप से नूरमोहम्मद खान, मो.रजा, सरफराज, परवेज अंसारी, तबरेज असरफी, सलीम अंसारी, सिराज़ खान, हकीक अब्बासी समेत आदि शामिल रहे। सुरक्षा के लिहाज से प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ लगे रहे।
यह भी पढ़े : किसानों के नए विकास के वास्ते सरकार चार-चार हजार रुपये उपलब्ध कराएगी
यह भी पढ़े : JAUNPUR: 35 साल की पत्नी की करतूत से बेटी की जान खतरे में