Teenager who went to graze goat dies after being hit by train in jaunpur
- बकरी चराने गए किशोर की ट्रेन से धक्के से हुई मौत ,रेलवे ट्रैक से बकरी हटाते समय हुआ हादसा
JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) गुरुवार को वाराणसी-अयोध्या रेल खण्ड पर खेतासराय रेलवे क्रासिंग के समीप बकरी चराते समय दून एक्सप्रेस की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिया शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर नगर के कासिमपुर वार्ड निवासी शाहिद का पुत्र अदनान (14 वर्ष) रेलवे ट्रैक के पास बकरी चरा रहा था। तभी खेतासराय स्टेशन की तरफ से हावड़ा दून नाइन अप ट्रेन आ गई। अदनान बकरियों को ट्रैक से हटाते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पाकर परिजन हॉस्पिटल ले जा रहे थे तभी रास्ते में अदनान दम तोड़ दिया। परिजनो ने देर शाम बिना पुलिस या जी.आर.पी. को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है।