रूप नारायण गुप्ता की 25 वीं पुण्य तिथि पर भंडारी रेलवे स्टेशन के मंदिर पर,भंडारे का हुआ आयोजन

रूप नारायण गुप्ता की 25 वीं पुण्य तिथि पर भंडारी रेलवे स्टेशन के मंदिर पर,भंडारे का हुआ आयोजन

जौनपुर। रूप नारायण सेवा समिति ने रूप नारायण गुप्ता कि 25 वीं पुण्य तिथि पर शिव मंदिर भंडारी स्टेशन पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे उनके पुत्रगण हृदय नारायण ,कृष्ण कुमार गुप्ता ,शिव नारायण ने लगभग 400 गरीब परिवार को भोजन कराया।इस मौके पर अटेवा अध्यक्ष मनीष यादव,धर्मापुर ,इंदुप्रकाश यादव जिला महामंत्री अटेवा जौनपुर सुनील ,मुन्ना साहू, बच्चा साहू , शिवम् साहू अभय साहू सहित परिवार के अन्य लोग उपस्थित रहे।