Wednesday, March 12, 2025
Homeन्यूज़शिक्षापूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के दस शिक्षकों को मिला अनुदान  

पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के दस शिक्षकों को मिला अनुदान  

पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना हेतु दस शिक्षकों को मिला शासन से अनुदान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के दस शिक्षकों को उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना हेतु शोध अनुदान दिया गया है, इस शोध योजना की अवधि तीन वर्षों की होगी। सत्र 2024-25 हेतु शासन द्वारा अनुदान राशि स्वीकृत हो चुकी है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हेतु एक- एक प्रोजेक्ट फेलो को बीस हजार रुपए मासिक फेलोशिप दी जाएगी।


यह अनुदान रज्जू भैया संस्थान के निदेशक और भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार यादव, डॉ पुनीत कुमार धवन, रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ दिनेश कुमार वर्मा, भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नीरज अवस्थी, डॉ शशिकांत यादव, नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार चौरसिया, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. रामनारायन, डॉ मनीष कुमार गुप्ता और गणित विभाग के डॉ सुशील कुमार शुक्ला को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना हेतु दिया गया है।


इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अनुदान प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को बधाई दी तथा यह कहा कि विश्वविद्यालय को नैक A+ग्रेड मिलने के फलस्वरूप विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भारत सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न शोध परियोजनाओं के तहत कई अनुदान प्राप्त हुआ है, उन्होंने उम्मीद जताई की शोध के क्षेत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय, विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित करेगा।इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो राजेश शर्मा, प्रो अजय द्विवेदी,प्रो देवराज सिंह, प्रो.सौरभ पाल, प्रो.अशोक श्रीवास्तव, प्रो. मनोज मिश्र,प्रो. राजकुमार, प्रो.मिथिलेश सिंह, प्रो. गिरिधर मिश्र,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ श्याम कन्हैया समेत विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने बधाई दी।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments