राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज जौनपुर में हवन पूजन के साथ शैक्षिक सत्र का हुआ शुभारंभ।
JAUNPUR NEWS जौनपुर ;राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में आज हवन पूजन के साथ वर्ष 2025 -26 के नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत की गई। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 सत्यराम प्रजापति , प्राचार्य प्रौ0 शम्भू राम जी ने विद्वान ब्राह्मणों की उपस्थिति में भगवान गणेश की पूजा और विद्या की देवी सरस्वती जी की बंदना की साथ ही सभी शिक्षकों ने आहुति दी। इसके उपरांत सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया ।
The academic session started with havan pujan at Raj PG College Jaunpur प्रबंधक डॉ० सत्यराम प्रजापति ने नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत पर सभी शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि माता सरस्वती की पूजा कर नए सत्र की शुरुआत की गई। इससे सभी बच्चों में एक नई चेतना आयेगी व आत्म बल का विकास होगा ।प्राचार्य प्रो० (डॉ०) शम्भू राम ने कहा कि पूजा पाठ से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है । छात्र अनुशासित होकर पढ़ाई करें और लक्ष्य को प्राप्त करे ।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे यह जानकारी आर एस के डी पीजी कालेज जौनपुर के डॉ सुधाकर शुक्ला ने दी l