खेतासराय (जौनपुर): क्षेत्र के जमदहा वर्दमान पुलिया के नीचे नाले में रविवार सुबह लगभग दस बजे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव देखे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान तथा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। पानी में पड़े रहने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शव के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, हालांकि प्रथम दृष्टया नाले में गिरने से मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। शव मिलने की खबर से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा





