कहा- नहीं सुधरी व्यवस्था तो होगी कार्रवाई
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां उजागर हुईं। ब्लॉक परिसर में बने एएनएम सेंटर पर पहुंचकर उन्होंने प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को सरकार की योजना के तहत 19 टैबलेट भी वितरित किए।
सीएमओ सबसे पहले एएनएम सेंटर पहुंचीं, जहां उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर योजनांतर्गत 19 टैबलेट प्रदान किए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पहुंचीं।
स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान सबसे पहले सीएमओ ने डॉक्टर को बुलाकर मरीज रजिस्टर की जांच की। रजिस्टर में दर्ज मरीजों की संख्या कम देख डॉ. लक्ष्मी सिंह नाराज हो गईं और डॉक्टर को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या कम दिखाना ठीक नहीं है, कार्य में पारदर्शिता रखी जाए।
इसके बाद सीएमओ प्रयोगशाला और टीबी जांच केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचीं। वहीं, जब वह डिलीवरी प्वाइंट के अंदर जाने लगीं तो वहां ताला लगा मिला। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. संतोष जायसवाल को ताला खोलने का निर्देश दिया, लेकिन पांच मिनट बीतने के बाद भी ताला नहीं खोला जा सका। इससे नाराज सीएमओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में सीएमओ एक्स-रे मशीन रूम भी पहुंचीं। उन्होंने वहां मौजूद जिम्मेदार अधिकारी को निर्देश दिए कि एक्स-रे मशीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदमपुर पर स्थापित किया जाए ताकि वहां का संचालन सुचारू रूप से हो सके।सीएमओ के निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र की खामियां एक बार फिर उजागर हुईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरीजों को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीएमओ ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।