The company will recruit candidates aged 18 to 35 years on 21st February.
- राजकीय आई0टी0आई0 सिद्दीकपुर में 21 फरवरी को रोजगार मेला
JAUNPUR NEWS जौनपुर : शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर कैम्पस में 21 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें शिस्का इलेक्ट्रिकल मैनेजमेंट, मार्ग कंस्ट्र् सर्विस के द्वारा ऑफिस सुपरवाइजर,आई0टी0आई0 फ्रेसर, आदि निजी क्षेत्र की कम्पनी के द्वारा विभिन्न पदों पर रोजगार मेलें में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यताः-हाईस्कूल,इंटर, आई0टी0 आई0 एवं स्नातक उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को भर्ती करेंगी। रोजगार मेले में अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी0 प्रूफ सहित एवं वेब पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण उपरांत आवेदन करते हुए, रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।