Jaunpur News : डीएम ने वीवीपैट वेयरहाउस का जाना हाल

0
the DM inspected the VVPAT warehouse,jaunpur news :
the DM inspected the VVPAT warehouse,jaunpur news :


In view of the Panchayat elections, the DM inspected the VVPAT warehouse,jaunpur news :

JAUNPUR NEWS जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में ईवीएम मशीन की वास्तविक स्थिति देखी गई है, इस दौरान सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप पाई गई।

वही दूसरी ओर बुधवार को दोपहर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ,पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी दी गई , तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। जेल अस्पताल में जाकर बंदियों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। पाक शाला में जाकर बंदियों को दिए जाने वाले भोजन के गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, जेलर सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here