खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय कस्बे में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन रविवार को दर्जनों आकर्षक पण्डालों के पट खोले जाएंगे। भक्तजन आज माँ दुर्गा के सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करेंगे। नगर के मुख्य मार्गों और पुरानी बाजार रोड पर सजे पण्डाल विद्युत झालरों, रंग-बिरंगी रोशनियों और पुष्पों से सजकर भक्तों को आकर्षित कर रहे हैं।
सुबह से ही श्रद्धालु पूजा की तैयारियों में जुटे हैं। सप्तमी तिथि पर हवन, पूजन और दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन होगा। शाम को आरती और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बनेगा। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि माँ कालरात्रि की आराधना से सभी प्रकार के भय और संकट दूर होते हैं।
कस्बा के मुख्य चौराहा, स्टेशन गली, आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज, गोलाबाजार मोड़ समेत प्रमुख स्थानों पर स्थापित पण्डालों में देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था की विशेष निगरानी की जा रही है। भजन मंडलियाँ माता के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर रही हैं और पूरा कस्बा भक्ति व उत्साह के रंग में सराबोर है।