कुकुङीपुर के प्रसिद्ध दंगल मेला में पहलवानो को भेजी गई सूचना नहीं होगा रजिस्ट्रेशन
जौनपुर l सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकुङीपुर शिव मंदिर परिसर मे 20 सितंबर को लगने वाला प्रसिद्ध दंगल का आयोजन इस बार निरस्त कर दिया गया है। सभी पहलवानों को सूचना भेज दी गई है कि इस वर्ष ना तो कुश्ती के लिए रजिस्ट्रेशन होगा और ना ही दंगल प्रतियोगिता व दंगल मेला का आयोजन होगा , बता दे की इसके पूर्व मेले का आयोजन समाजसेवी स्व:सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व किया जाता था,विगत वर्ष मेले के एक दिन बाद ही उनका आकस्मिक निधन हो गया था ,जिसके चलते इस बार उनकी पहली पूण्यतिथि 22 सितंबर को मनाई जाएगी।
और राज बहादुर पीजी कॉलेज गुलालपुर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इसलिए 20 सितंबर को लगने वाला प्रसिद्ध कुश्ती दंगल मेला का आयोजन निरस्त किया गया । अगले वर्ष से यह पुन: अपने निर्धारित तिथि पर आयोजन किया जाएगा ।यह जानकारी दंगल मेला के संयोजक सपा नेता विवेक यादव ने दिए।