लाई, तिलकुट, गट्टा और ढूंढे की दुकानों पर दिनभर लगा रहा ग्राहकों का तांता
खेतासराय(जौनपुर): मकर संक्रांति के पावन पर्व को लेकर खेतासराय समेत आस-पास के छोटी बड़ी बाजारों में जबरदस्त उत्साह और चहल-पहल देखने को मिल रहा है। पर्व के मद्देनज़र कस्बा के मछली मार्किट, गोलाबाजार, खुटहन मार्ग, दीदारगंज मार्ग सहित कस्बे की गलियों में सजी अस्थायी दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर लाई, तिलकुट, गट्टा, गुड़, तिल, मूंगफली और बच्चों के पसंदीदा ढूंढे की खरीदारी के मेला लगा हुआ है।
सुबह से ही बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने पारंपरिक तरीके से पर्व की तैयारियों के लिए खरीदारी कर रहे है। तिल-गुड़ से बने व्यंजन, लाई और तिलकुट की दुकानों पर विशेष भीड़ देखने को मिल रही है। बच्चों के लिए रंग-बिरंगे ढूंढे और खिलौनों की दुकानों ने भी बाजार की शोभा बढ़ा दी।
गोलाबाजार स्थित रामलीला मैदान में दुकान लगाने वाले दुकानदार अनुराग यादव ने बताया कि इस वर्ष मकर संक्रांति पर बिक्री संतोषजनक हो रही है। महंगाई के बावजूद लोगों ने पर्व की परंपरा को निभाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। कई दुकानदारों ने बताया कि मौसम खुल जाने से बाजार के रौनक बढ़ गए है। सुबह से लेकर देर शाम तक ग्राहकों का आना-जाना लगा रहता है। जिससे कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों में धार्मिक आस्था भी स्पष्ट रूप से नजर आई।
पर्व से जुड़े स्नान, दान-पुण्य और तिल-गुड़ के सेवन की परंपरा को निभाने के लिए लोगों ने आवश्यक सामग्री खरीदी। आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने भी खेतासराय बाजार में जमकर खरीदारी की, जिससे कस्बे में मेले जैसा माहौल बना रहा। कुल मिलाकर मकर संक्रांति ने खेतासराय बाजार को न सिर्फ सांस्कृतिक रंगों से सराबोर किया, बल्कि स्थानीय व्यापारियों के लिए भी यह पर्व खुशहाली लेकर आया। बाजारों की यह रौनक त्योहार की सामाजिक और आर्थिक महत्ता को दर्शाती नजर आई।




