खेतासराय में श्रद्धा व भक्ति के साथ स्थापित हुई गणपति बप्पा की प्रतिमा

0
खेतासराय में श्रद्धा व भक्ति के साथ स्थापित हुई गणपति बप्पा की प्रतिमा
खेतासराय में श्रद्धा व भक्ति के साथ स्थापित हुई गणपति बप्पा की प्रतिमा

खेतासराय (जौनपुर) नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अजय साहू (बब्लू) के आवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ गणपति बप्पा मोरया की प्रतिमा स्थापित की गई। गणपति स्थापना के अवसर पर दिनभर भक्तिमय वातावरण बना रहा। सुबह से ही श्रद्धालु गणपति बप्पा के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए पहुँचने लगे।

विशेष बात यह रही कि इस बार भी परंपरा को निभाते हुए गणपति बप्पा की आकर्षक प्रतिमा मुंबई से मंगाई गई, जिसकी भव्यता और कलात्मकता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूजा-अर्चना के बाद कीर्तन-भजन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तगणों ने भक्ति रस में डूबकर भावपूर्ण प्रस्तुति दी। वातावरण में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज उठे।

सांयकालीन कार्यक्रम में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारा देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर शांतिभूषण मिश्रा, सोनल, रविन्द्र पाण्डेय, अमलेन्द्र गुप्ता, अनिकेत साहू, मनीष साहू (गुल्लू) मनीष गुप्ता (धर्मरक्षक), ममता गुप्ता, डॉ. अशोक यादव सुल्तानी, सनी गुप्ता समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अंजली गुप्ता ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here