The lover gave a painful death to his girlfriend
- पति के लिए दवा लेने गई संजू प्रेमी ने कर दिया काण्ड
JAUNPUR CRIME NEWS :यूपी के जौनपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहाँ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इस लिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह एक दिन के लिए उसके साथ रहना चाहती थी शादीशुदा प्रेमी ने हैवानियत की हद को तो तब पार कर दिया जब तालाब में डुबोने के बाद उसके शव पर तब तक बैठा रहा जब तक की वह मौत नहीं हो गई। तीन दिन पहले तालाब में डुबोकर की गई संजू की हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बिजली विभाग के ठेकेदार को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो कि बीते 30 अगस्त को अच्छेलाल गोड़ पुत्र म जयराम गोड़ निवासी ग्राम भीलमपुर थाना-सुजानगंज जनपद जौनपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया था कि उसकी पत्नी सन्जू देवी को गाली गुप्ता देते हुए व हत्या कर शव को छिपाने के लिए उसे पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया था पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई।
पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की अभियुक्त ऊदपुर गेल्हवा नहर से सरोखनपुर अण्डरपास के पास सर्विस रोड पर मौजूद है जो किसी का इन्तजार कर रहा है । मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह उर्फ नाटे सिंह निवासी कूँहीकला चन्दापुर थाना बदलापुर जौनपुर को आज को समय करीब 1 बजे सरोखनपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त वेद प्रकाश सिंह बिजली का ठेकेदार है, उसके द्वारा गाँव भीलमपुर में बिजली के खम्भे व तार बिछाकर विद्युतीकरण का कार्य करीब 02 वर्ष पूर्व किया था। विद्युतीकरण कार्य के दौरान उसका परिचय मृतक से हुआ क्योंकि उसी दौरान मृतका के पति अच्छेलाल सड़क दुर्घटना में बुरी तरीके से घायल हो गया था। इसी का फायदा उठाकर अभियुक्त द्वारा मृतका से सम्बन्ध बना लिया । वक्त बेवक्त अभियुक्त द्वारा रुपयों पैसा नगद व उसके पति के यूपीआई पेमेंट के माध्यम से भेजता था।
परन्तु अब इसकी मांग बढती जा रही थी वह मेरी पत्नी की तरह मेरे घर में रहना चाहती थी और न रखने पर मुझसे पाँच लाख रुपये की नाजायज माँग कर रही थी। जिससे अभियुक्त काफी परेशान था 28 अगस्त को सन्जू अपने पति की दवा लेने के लिए प्रयागराज गयी थी उस दिन अभियुक्त की लगातार सन्जू से बात होती रही।
वापस आते समय अभियुक्त ने सन्जू को बदलापुर बुला लिया। बदलापुर चौराहे पर महराजगंज रोड़ पर अभियुक्त की सन्जू से मुलाकात हुई। अभियुक्त अपने साथी सोनू काका उर्फ निलेश चतुर्वेदी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र निवासी शाहपुर की मोटर साइकिल लेकर उसको घर छोड़ने जा रहा था परन्तु मृतका सन्जू जिद करके मोटर साइकिल से कूद गयी। अभियुक्त द्वारा सड़क किनारे बने एक मकान के बरामदे में बैठकर समझाने बुझाने का बहुत प्रयास किया परन्तु मृतका घर जाने के तैयार नही थी और उठकर खेतों की ओर भागने लगी, अभियुक्त के पकड़ने पर नाराज होकर गाली गलौज व हाथापाई पर उतारू हो गयी तब गुस्से में अभियुक्त द्वारा उसके गर्दन पर दो घूसा मारा गया तथा जमीन पर पड़े ईंटे से उसके सिर पर मार दिया गया जिससे वह बेहोश हो गयी। उसको उठाकर अभियुक्त द्वारा पानी में फेक दिया गया और उसके ऊपर बैठ गया जब वह पानी में दब गयी तो अभियुक्त निलेश चतुर्वेदी की मोटरसाइकिल से पगडण्डी के रास्ते भाग गया था।
एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को बदलापुर थाना क्षेत्र के कडेरी गांव के पास पोखरे में एक अज्ञात महिला का शव मिला था मौके पर पहुची पुलिस के लिए यह एक चैलेंज था क्यो कि महिला की पहचान होनी थी सर्व प्रथम पुलिस ने वाट्सअप पर महिला की फोटो शेयर किया गया । जिसके परिणाम स्वरूप सुजानगंज थाना क्षेत्र के भीलम ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा बताया गया कि यह शव उसके गांव की महिला है जिसके बाद उसके पति की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ।
पुलिस को जो जानकारी मिली कि महिला का बदलापुर थाना क्षेत्र के एक बिजली ठेकेदार वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू सिंह का उस महिला से 2 वर्ष से अबैध संबंध था जिससे उसके घर आना जाना था जिसके ऐवज में वह संजू को पैसे दिया करता था ।
घटना के दिन संजू अपने पति की दवा लेने इलाहाबाद गई थी। वापस लौटने पर वह बदला पुर रुकी वेद प्रकाश के साथ रहने की जिद करने लगी न रहने के ऐवज में वह कुछ पैसों का डिमाण्ड करने लगी जिससे परेशान हो कर वह इस घटना को अंजाम दिया क्योंकि वह खुद शादीशुदा था ईंट से उसके सिर पर वार किया गले पर वार किया बाद पानी मे डुबोने का काम किया इसमें सम्बंधित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ग्रामीण आतिश कुमार ने यह भी बताया कि सबसे पहले उसने महिला के सिर पर वार किया गले पर दो से तीन बार वार किया उसके बाद उसने उस पोखरे में शव के ऊपर तब तक बैठा रहा जब तक कि उसकी जान न चली गई ।