खेतासराय(जौनपुर) रविवार को खेतासराय पुलिस ने मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम ने एक मनचले युवक को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के अब्बोपुर निवासी अंकित कुमार (19 वर्ष) पुत्र रामस्वारथ को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाई करते हुए चालान भेज दिया। पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो अभियान के तहत ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।