Tuesday, August 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरराज्यमंत्री ने मृत क्रेशर ऑपरेटर के परिवार को दिया 16.38 लाख का...

राज्यमंत्री ने मृत क्रेशर ऑपरेटर के परिवार को दिया 16.38 लाख का मुआवज़ा

खेतासराय (जौनपुर) सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम एतमादपुर, खेतासराय निवासी विकास पासवान की जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा विजयपुर स्थित शिवालय कंस्ट्रक्शन कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत रहते हुए 12 जुलाई 2024 को हादसे में मौत हो गई थी। कम्पनी की लापरवाही से हुई इस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता कम्पनी की ओर से नहीं दी गई थी।

परिवार की पीड़ा की जानकारी होने पर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव स्वयं शोकाकुल परिवार से मिले और मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने इस मामले में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर वार्ता की तथा श्रम विभाग के अधिकारियों से भी तत्काल कार्रवाई करने को कहा।

राज्यमंत्री के प्रयासों से कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम के तहत मृतक के परिवार को क्षतिपूर्ति राशि ₹16,38,525 (सोलह लाख अड़तीस हजार पाँच सौ पच्चीस) स्वीकृत हुई। मंगलवार 18 अगस्त को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने स्वयं ग्राम एतमादपुर पहुँचकर मृतक के माता-पिता रामुंता देवी एवं इंद्रजीत पासवान को चेक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सहायता श्रम आयुक्त देवव्रत यादव,डॉ.रामसूरत बिंद, विनय मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव और धर्मेन्द्र मिश्रा भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments