JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग पर स्थित आज़ाद नहर के समीप गुरुवार की सुबह एक बड़ा अजगर दिखा जिससे आस-पास के लोग सहम गए लोगों ने इसकी सूचना वन-विभाग को दे दिया लेकिन कुछ पल में ही वह किसी मांद में घुस गया। आज़ाद नहर के समीप एक बड़ा अग़ज़र दिखाई दिया।
अजगर देखते ही हो हल्ला होने लगा और लोग भयभीत हो गए तथा भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। किसी ने इसकी सूचना वन-विभाग को दे दिया। जब तक वन-विभाग की टीम पहुँची तब तक अजगर झाड़ी के बीच किसी मांद में घुस गया। वन-विभाग की टीम काफी खोजबीन करने के बाद भी अजगर नहीं मिल सका, जिससे वन-विभाग की टीम खाली हाथ लौट गई।