खुटहन में थम नहीं रहा चोरी का सिलसिला
- विद्यालय से बैटरी इन्वर्टर व एमडीएम के बर्तनों सहित 50 हजार का सामान चोरी
खुटहन (जौनपुर) प्राथमिक विद्यालय सधनपुर के कार्यालय और रसोईघर के कमरे का शनिवार की रात चोरों ने ताला चटकाकर इनवर्टर बैटरी, गैसिलेंडर, बर्तन सहित लगभग पचास हजार कीमत का सामान उठा ले गए। प्रधानाध्यापक राजकुमार यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने आफिस व रसोईघर का ताला चटकाकर भीतर रखा इन्वर्टर बैटरी, खेलकूद का सामान,दो सिलेंडर, बर्तन तथा एक क्विंटल खाद्यान्न उठा ले गए। चोरों ने 50 हजार से अधिक कीमत का सामान पार कर दिया पिलकिछा चौराहे पर पखवारा पुर्व हुई चोरी कि घटना की तरह पुलिस मामले की लिपापोती में जुटी हुई हैबीते 19/11/2024 की रात चोरों ने पिलकिछा चौराहे पर शिव प्रकाश मोदनवाल की मिठाई की दुकान का ताला चटकाकर दो चौकी बेंच 15 किलो मिठाई अनुमानित किमत लगभग 10 हजार रुपए व दराज में रखा 10 नकदी चुरा ले गए पीड़ित को तहरीर दिये पखवारा बीत गया पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया