अधिवक्ताओं का स्टाम्प शुल्क बढोत्तरी और बढ़े सर्किल रेट को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी
शाहगंज [जौनपुर ]स्थानीय तहसील परिसर मे आज दूसरे दिन स्टाम्प शुल्क बढोत्तरी और सर्किल रेट मे बढोत्तरी को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय के सामने अधिवक्ता और दस्तावेज लेखकों ने विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए है ज्ञात हो कि एक वर्ष मे तीन बार सर्किल रेट बढ़ाया गया है जिससे जनता और अधिवक्ताओं मे काफी रोष देखा जा रहा है इस को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भोलेनन्दर यादव महामंत्री दुर्गाप्रसाद के नेतृत्व मे अधिवक्ताओं ने सर्व रजिस्ट्रार सुनील कुमार सिंह को एक ज्ञापन दिया था जिसमें सर्किल दर और स्टाम्प शुल्क बढोत्तरी पर रोक लगाने की मांग की गयी थी आज दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे इस अवसर पर राजीव कुमार सिंह रामजी विश्वकर्मा अन्वर कफील अहमद मो हाशिम अनूप कुमार सहित भारी सख्या मे अधिवक्ता मौजूद रहे