The university blacklisted the NCCF organization.jaunpur news
- दीक्षांत समारोह के दौरान बंद हो गई थी लाइट,जांच के बाद एनसीसीएफ संस्था के जिम्मेदारों फर्मो की पाई गई कमी
- कार्य परिषद की बैठक में लिया गया फैसला
JAUNPUR NEWS IN HINDI ‘ जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। सामान सप्लाई करने व निर्माण एजेंसी एनसीसीएफ संस्था को ब्लैकलिस्टेड कर दिया ।जिससे ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई दीक्षांत समारोह के दौरान लाइट बंद होने के कारणो की जांचों उपरांत की गई। विश्वविद्यालय ने लापरवाही करने वाले फर्मों से बदला ले लिया। अब तक ऐसी कार्रवाई नहीं हुई थी।
बता दे कि दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल छात्रों को उपाधि व मेडल से सम्मानित कर रही थी। इस दौरान संगोष्ठी भवन की लाइट कट गई थी। जिसके बाद वह काफी नाराजगी जताई। जिसमें ऑपरेटर धीरज श्रीवास्तव को निलंबित भी किया गया था, लेकिन इसके लिए तीन सदस्यीय जांच समिति की गठन किया गया ।जिसमें जांच समिति ने यूपीएस व जो भी सामान सप्लाई उस दौरान किया जा रहा था ,वह काफी घटिया किस्म के थे, इन सबकी एनसीसीएफ सर्विस देती थी ,जांच में यूपीएस में कमी पाई गई ,जनरेटर में कमी पाई गई ,इसके अलावा अन्य जो भी संसाधन व्यवस्थाएं लगाए गए थे वह घटिया युक्त थे। एनसीसीएफ संस्था व उसके जिम्मेदारों की घोर लापरवाही पाई गई। कई बार इसके सुधार के लिए रिमाइंडर भी दिया गया था लेकिन सुधार नहीं किया, एनसीसीएफ के तहत करीब आधा दर्जन ठेकेदार यहां काम करते हैं और 12 करोड रुपए इसके लिए दिए गए थे, अब 25 करोड़ की परियोजनाओं का मामला लटका है, ब्लैकलिस्टेड करने से इनका भुगतान फसेगी ,और सब पेमेंट रोक दिया गया है। विश्वविद्यालय ने यह कठोर निर्णय लेकर उन सभी से अपना बदला ले लिया। जो दीक्षांत समारोह के दौरान गङबङी किए थे। जिसमें ऑपरेटर धीरज कुमार की कमी नहीं पाई गई उन्हे निलंबित किया गया था ,अब बहाल कर दिया गया।
कार्य परिषद की बैठक में यह सभी फैसले लिए गए। जिसमें कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की अध्यक्षता में और भी चर्चाएं हुई। संचालन कुलसचिव केशलाल ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी आत्मधर द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो रामनारायण, प्रो बेचन शर्मा, प्रो. रमेश कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार यादव मौजूद रहे।





