जौनपुर में तालाब और सरकारी जमीन खाली कराए जाने का कार्य जोरो पर 

जौनपुर में तालाब और सरकारी जमीन खाली कराए जाने का कार्य जोरो पर 
जौनपुर में तालाब और सरकारी जमीन खाली कराए जाने का कार्य जोरो पर 

जौनपुर : शासकीय संपत्तियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर व्यापक अभियान चलाने की निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में 10 जून को तहसील सदर के मोहम्मदपुर कांध में गाटा संख्या 265 नवीन परती, कटघरा में गाटा संख्या 149/1 बंजर की जमीन, ग्राम मोथहा में गाटा संख्या 263 में चक मार्ग को, ग्राम फिरोजपुर में गाटा संख्या 421 तालाब और ग्राम प्रेमराजपुर में गाटा संख्या 436 नवीन परती को खाली कराया गया।

जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर राजस्व ग्राम फरीदपुर, थाना जफराबाद तहसील सदर के अंतर्गत आराजी न. 122 रकबा 0.018 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम से दर्ज है। चकमार्ग पर हुए अवैध अस्थाई अतिक्रमण को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त करके ग्राम प्रधान को चकमार्ग निर्माण हेतु सुपुर्द किया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।सभी पक्षों से वार्ता कर तथा अतिक्रमण की स्थिति से अवगत करा कर ही उक्त कार्यवाही की गई है।