जौनपुर : ग्राम पंचायत विकास तथा जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी से ग्राम पंचायत विकास के अंतर्गत होने वाले कार्यों के तहत जन उन्मुखीकरण, ग्राम सभा की बैठक का आयोजन, पारिस्थितिकी विश्लेषण, मनरेगा योजना आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ग्राम सभा की खुली बैठक की जाए, कार्य योजना तैयार की जाए एवं प्राथमिकता वाले कार्यों को कराया जाए। ग्राम पंचायत को सचिवालय में विकसित किया जाए।पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया जाए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली। उन्होंने इससे जुड़े सभी विभागों जैसे पशुपालन, पंचायती राज विभाग, कृषि रक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, संबंधित सभी विभागों से उनके कार्य योजना के संबंध में जानकारी ली और संबंधित को निर्देशित किया कि झाड़ियां काटे जाए, एंटी इंसेक्ट रेपेलेंट पौधे लगाया जाए, सफाई कराई जाए एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई, तेजा सीलम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।