पुलिस लाइन्स में उपलब्ध निष्प्रयोज्य संपत्ति की सार्वजनिक नीलामी होगी 

पुलिस लाइन्स जौनपुर में उपलब्ध निष्प्रयोज्य संपत्ति की सार्वजनिक नीलामी होगी 
JAUNPUR NEWS

पुलिस लाइन्स जौनपुर में उपलब्ध निष्प्रयोज्य संपत्ति की सार्वजनिक नीलामी  17 अक्टूबर को

JAUNPUR NEWS : पुलिस लाइन्स जौनपुर के स्टोर में उपलब्ध निष्प्रयोज्य घोषित राजकीय सम्पत्ति इलेक्ट्रनिक उपकरण/वर्दी वस्तुओं की सार्वजनिक नीलामी 17 अक्टूबर को पुलिस लाइन्स जौनपुर में प्रातः 10.00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। अतः इच्छुक फर्म/ठेकेदार/कबाड़ी समय से उपस्थित होकर नीलामी में भाग लेना सुनिचित करें। नीलामी में भाग लेने की शर्ते -भाग लेने वाले फर्म/कबाड़ी को पूर्व जमानत की धनराशि रू 20000 जमा करना अनिवार्य होगा, अधिकतम बोली लगाने वाले फर्म कबाड़ी को उसी दिन बोली गयी बोली का सम्पूण धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा, नीलामी में बोली गयी धनराशि पर जीएसटी टैक्स अलग से जमा करना अनिवार्य होगा, नीलाम हुई वस्तुओं को उसी दिन पुलिस लाइन्स जौनपुर से ले जाना अनिवार्य होगा, नीलामी में अन्तिम निणर्य पुलिस अधिक्षक जौनपुर का होगा, सबसे अधिक बोली बोलने वाले व्यक्ति के पक्ष में नीलामी छोड़ दी जायेगी तथा सामान तुरन्त उठाना होगा, नीलामी की बोली की धनराशि बोली समाप्त होने पर तुरन्त अदा करनी होगी।