जल जीवन मिशन की पाइप के साथ चोर गिरफ्तार
जौनपुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,शैलेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी उ0नि0 अटल बिहारी के नेतृत्व में उ0नि0 रणजीत कुमार मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 45/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना बक्शा से सम्बन्धित चोरी गये 04 जल जीवन मिशन की पाईप सहित 02 अभियुक्तगण 1. मुलायम यादव पुत्र इन्द्रपाल यादव निवासी गढ़ासेनी थाना बक्शा उम्र करीब 25 वर्ष 2. अमन कन्नौजिया पुत्र ओमप्रकाश कन्नौजिया निवासी उदपुर थाना बक्शा जौनपुर करीब 21 वर्ष को मुखविर खास की सूचना पर ग्राम उदपुर से गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।