पायल, एम्पलीफायर व दान पेटी तोड़कर उठा ले गए पैसा
खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग पर बारां मोड़ स्थित प्राचीन काली मंदिर को चोरों ने निशाना बनाते हुए घटना को अंजाम दे दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने घटना की लिखित सूचना पुलिस दे दिया। बताया जाता है कि इसके पूर्व भी चोरों द्वारा इस मंदिर को निशाना बनाया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार उक्त मोड़ पर कस्बा की प्राचीन काली मंदिर स्थित है। जहाँ बुधवार की रात्रि चोरों ने चोरी की घटना अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर लोग अवाक हो गए। कस्बा निवासी कृष्ण मुरारी मौर्या ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि उक्त मन्दिर का ताला तोड़कर चोर प्रवेश कर गए। मंदिर में रखा दानपेटी को तोड़कर पैसा उड़ा ले गए। इसके साथ-ही साथ काली माता मंदिर की मूर्ति में पहनाया हुआ पायल और एम्पलीफायर भी चोर उठा ले गए। इस मंदिर में यह कोई पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार चोरों ने अंजाम दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुँच पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है।
jaunpur news; मछलीशहर लोकसभा सीट पर बीपी सरोज का दबदबा कायम,फिर बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव