जौनपुर । यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की जौनपुर क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड खातो के NPA होने के उपरांत RC जारी की गयी थी, जिसके परिणाम स्वरूप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड के निर्देश के क्रम में 9 जुलाई को नायब तहसीलदार मछलीशहर द्वारा बैंक के वसूली विभाग के मुख्य प्रबंधक के साथ दौरा किया गया और बैंक के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही का आदेश दिया तथा अन्य उन सभी बकायेदारो के विरुद्ध वसूली की प्रक्रिया को भी तेज़ करने का निर्देश दिया है जिनके खातो में आरसी जारी की गयी है।
कुछ बकायेदारो ने तत्काल नकद जमा किया, कुछ ने शाखा से संपर्क कर पूरा पैसा जमा करने को सहमत हुए तथा कुछ बकायेदारो ने आगामी लोक अदालत 13 जुलाई में आकर पूरा पैसा जमा करने को सहमत हुए। इसके साथ ही तहसीलदार साहब ने निर्देश दिया कि अगर बकायेदारो द्वारा लोक अदालत में पैसा जमा करने में चूक हुई तो उनके विरुद्ध विधि के अनुरूप सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।