Thursday, October 23, 2025
Homeक्राइमछिनैती करने वाले तीन अभियुक्त मोबाइल समेत गिरफ्तार

छिनैती करने वाले तीन अभियुक्त मोबाइल समेत गिरफ्तार

छिनैती करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने मोबाइल समेत किया गिरफ्तार

खेतासराय(जौनपुर): गुरुवार को खेतासराय पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर छिनैती की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से छिनी गई मोबाइल, पांच अन्य मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के मानीकलां में 22 अक्टूबर को एक महिला से मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन छीनने की घटना सामने आयी थी। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही थीं। घटना का खुलासा करने के लिए गठित टीम को गुरुवार को मुखबिर खास की सूचना और निशानदेही पर क्षेत्र के मानीकलां हॉल्ट के समीप से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जिनकी पहचान राहुल उर्फ अमित यादव पुत्र नन्दलाल निवासी लखमापुर, विकाश पुत्र रामजियावन निवासी मवई व साहिल पुत्र श्यामलाल निवासी मवई के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से एक छिनी गई इंटेल कम्पनी की मोबाइल, पांच अन्य मोबाइल फोन, तथा मोटरसाइकिल संख्या UP62 AR 5339 बरामद की गई है। जांच के बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। कार्यवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, हेड कॉन्स्टेबल मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, कॉन्स्टेबल प्रमोद यादव व विनय यादव शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments