JAUNPUR CRIME:राम कृपाल हत्या कांड में तीन गिरफ्तार 

0
JAUNPUR CRIMEराम कृपाल हत्या कांड में तीन गिरफ्तार 
JAUNPUR CRIMEराम कृपाल हत्या कांड में तीन गिरफ्तार 

Three arrested in Ram Kripal murder case,jaunpur news

JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर। पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा हत्या की घटना का 30 घण्टे के अन्दर अनावरण करते हुए, हत्या करने वाले 03 अभियुक्त अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।

पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण वादी अवनीश कुमार यादव पुत्र स्व० रामकृपाल यादव निवासी गभिरन (मैरवा) थाना खुटहन जौनपुर द्वारा लिखित तहरीर बावत अभियुक्तगण द्वारा उधार का पैसा मांगने पर देने से इन्कार करते हुए विवाद के दौरान वादी के पिता रामकृपाल यादव की हत्या कर लाश को छुपाने के उद्देश्य से रेड चिल्ली रेस्टोरेन्ट के सामने नाले के किनारे फेंक देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-225/25 धारा – 103(1)/238 बी0एन0एस0 थाना लाइन बाजार जौनपुर बनाम 1.लक्ष्मी पत्नी किशन लाल मौर्या, 2 सोनू मौर्या, 3. सुनील मौर्या पुत्रगण किशन लाल मौर्या निवासीगण सिगरामऊ थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरणः-

तीन जून  को  थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण  सोनू मौर्या पुत्र किशन लाल मौर्या निवासी सिंगरामऊ थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर 2. सुनील मौर्या पुत्र किशन लाल मौर्या निवासी सिंगरामऊ थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर व महिला हेल्प डेस्क निगरानी में 01 अभियुक्ता 1-लक्ष्मी पत्नी किशन लाल मौर्या निवासी सिंगरामऊ थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर को मुखबिरी सुचना पर आज  कलीचाबाद तिराहा के पास गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण अभियुक्ता द्वारा बताया कि साहब मेरे पति पैर से विकलांग हो गये हैं मैं घर का खर्च चलाने के लिये जौनपुर शहर आ गयी। उस दौरान मेरा परिचय रामकृपाल यादव से हो गया और मित्रता हो गयी। मित्रता के कारण मैने उनसे कुछ रुपया ले लिया। दिनांक-31.05.2025 को रामकृपाल मेरे घर मुझसे रूपया मांगने आये, उसी में वाद विवाद हो गया। मेरे बच्चे सुनील और सोनू भी मौजूद थे और उनकी मौत हो गयी। हम लोग डर गये और रात के अन्धेरे में इसी स्कूटी पर रामकृपाल यादव को बैठाकर मैं व मेरा बेटा सोनू रामकृपाल के शव को जेसीस चौराहे के पास नाले के किनारे फेंक कर अपने घर आ गये और जब पता चला कि रामकृपाल के लड़के ने मुकदमा लिखा दिया तो मैं छिप गयी और आज मै अपने बच्चो के साथ अपने गाँव जा रही थी जहाँ से हम लोग सूरत चले जाते लेकिन पकड़ गये।

गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता-.सोनू मौर्या पुत्र किशन लाल मौर्या निवासी सिंगरामऊ थाना सिंगरामऊ जनपद सुनील मौर्या पुत्र किशन लाल मौर्या निवासी सिंगरामऊ थाना सिंगरामऊ  अभियुक्ता लक्ष्मी पत्नी किशन लाल मौर्या निवासी सिंगरामऊ थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर आपराधिक इतिहास 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here