Thursday, February 6, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR:सफेद मुकुट के साथ तीन चोर गिरफ्तार  

JAUNPUR:सफेद मुकुट के साथ तीन चोर गिरफ्तार  

JAUNPUR CRIME जौनपुर : बरसठी पुलिस द्वारा संकटमोचन मन्दिर से चोरी का 24 घण्टे के अन्दर सफर अनावरण करते 03 अभियुक्त को 3 सफेद धातु का मुकुट छोटा व बड़ा व दो मछली सफेद धातु व एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 1700 रूपये नगद के साथ किया गया गिरफ्तार।


डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित/ वारण्टियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकार मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक बरसठी, श्री राजेश यादव के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री जितेन्द्र बहादुर मय हमराह के सुरागरसी पतारसी के दौरान दिनांक-19.12 को संकटमोचन मन्दिर ग्राम चन्द्रभानपुर से चोरी हुए मुर्ति पर लगा सफेद धातु का मुकुट व सफेद धातु की मछली को चोरी करने वाले चोर को सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्तगण 1. रंजीत सरोज उर्फ डाक्टर पुत्र शिवशंकर सरोज ग्राम खरगापुर थाना बरसठी 2. तेजा बनवासी उर्फ तेजई पुत्र स्व0 पन्नालाल निवासी ग्राम खरगापुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर 3. कुन्दन बनवासी उर्फ पुतीलाल पुत्र स्व0 पन्नालाल बनवासी निवासी ग्राम खरगापुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त रंजित सरोज के पास से एक देशी तमन्चा 315 बोर व पहने हुए पैन्ट की दाहिने जेब से एक जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ पैन्ट की बायी जेब से 750 रूपया (सात सौ पचास) रूपये नगद व अभियुक्त तेजा बनवासी उर्फ तेजई के पास से 400 रूपये व अभियुक्त कुन्दन बनवासी उर्फ पुतीलाल के पास से पाँच सौ पचास रूपये तथा उपरोक्त तीनो अभियुक्तो द्वारा श्री संकटमोचन मन्दिर ग्राम चन्द्रभानपुर से चोरी हुए 03 सफेद धातु का मुकुट छोटा व बड़ा व दो मछली सफेद धातु बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । TAFTISH OF CRIME JAUNPUR

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments