जौनपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शासन प्रशासन की लापरवाही उजागर
JAUNPUR NEWS :जौनपुर में मूसलाधार बारिश ने आज सभी का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया सुबह से ही कभी तेज कभी धीमी बारिश से जहां किसानों को लाभ हुआ है वहीं दूसरी ओर जनपद वासियों नगर वासियों के लिए भारी मुसीबत खड़ी कर दी। बारिश का पानी मकान ,दुकान ,खेत, खलिहान , सड़क चौराहे हाइवे के किनारे यहां तक कि श्मशान घाट की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी पानी जमा रहा। लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
बारिश का पानी आबकारी विभाग तक घुस गया और रामघाट मार्ग पर जलभराव के चलते लोग शवों को पानी के बीच से ले जाने को मजबूर हो गए। शहर की अधिकांश मुख्य सड़कें और गलियां झील जैसी नजर आने लगीं। जमैथा गांव के मुख्य मार्ग पर बारिश का 2 से 3 फुट पानी जमा हो गया ।आस पास के खेत जलमग्न हो गये जमा पानी से धर्मापुर कचहरी आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा
चोक नालियों के कारण बारिश का पानी कई इलाकों के घरों तक पहुंच गया। रसोईघर से लेकर शयनकक्ष तक लोग गंदे पानी में कैद हो गए। मा शीतला धाम के पास दुकानों में भी पानी घुस जाने से कारोबार ठप हो गया। आवागमन में लोगों को परेशानी देखी गई तो लोगों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया तो भी शहर के स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हर साल मानसून में यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता।
नगरवासियों ने नालियों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने और तत्काल राहत कार्य चलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि ठोस उपाय नहीं किए गए, तो जलभराव स्वास्थ्य संकट और महामारी का कारण बन सकता है।