राजा जौनपुर की हवेली में शस्त्र पूजन की परंपरा सम्पन्न 

0
राजा जौनपुर की हवेली में शस्त्र पूजन की परंपरा सम्पन्न 

शस्त्र पूजन की परंपरा का निर्वाह शास्त्रीय ढंग से राजा जौनपुर की हवेली में सम्पन्न 

JAUNPUR NEWS :राजा जौनपुर की हवेली में शस्त्र पूजन की परंपरा सम्पन्न  राज प्रसाद जिसे हवेली भी कहा जाता है मैं, इस वर्ष भी शस्त्र पूजन की परंपरा का निर्वाह शास्त्रीय ढंग से किया गया । इस अवसर पर जौनपुर रियासत के 12 वें नरेश कुंवर राजा अवनींद्र दत्त राजा की परंपरागत वेशभूषा में राज सिंहासन पर विराजमान थे, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आज ही विजयदशमी के शौर्य दिवस पर महाराज का राज्याभिषेक संपन्न हुआ है। हवेली राजा जौनपुर में शस्त्र पूजन की परंपरा उनके पूर्वज राजा शिवलाल दत्त ने 1778 में शुरू की थी , तब से आज तक चली आ रही है ,शस्त्र पूजन का यह 246 वाँ वर्ष है।


इस शस्त्र पूजन में हवेली के आत्मीय जन शहर के गणमान्य नागरिको,अधिवक्ताओं,व्यवसाययों, प्राचार्यो और पत्रकारों की उपस्थिति विशेष चर्चा में रही।
 राजा के दरबार का शानदार दृश्य देखने को मिलता है। जिसमें शहर के गणमान्य, व्यापारी,अलग लिवास में साफे की पगड़ी व काली कोट पहने दरबार हाल की शोभा बढ़ाते हैं। यही नहीं राजा जौनपुर के पोखरा पर मेला एवं राजा जौनपुर के हाथों रावण दहन देखने के लिए गांव देहात से आने वाली भीड़ जुटती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here