वी.सी.बी. (पैनल) के संचालन एवं रख-रखाव हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
- प्रशिक्षण में कम्पनी के तरफ से आये विशेषज्ञों ने बताया बारीकियां
JAUNPUR NEWS जौनपुर: अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय जौनपुर के निर्देशानुसार विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय शाहगंज, मछलीशहर, जौनपुर के नियंत्रणाधीन 33/11केवी विद्युत उपकेंद्रों पर पैनल के रख-रखाव हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अहमदाबाद की कम्पनी एम/एस स्टेलमेक के तरफ से आये इंजीनियरों द्वारा पैनल के बारे में विस्तार से बताते हुए उसके बारीकियों को बताया।
वी.सी.बी. निर्माता कम्पनी के तरफ से विशेषज्ञ के रूप में मुकेश मिश्रा, विकास, अरविन्द, विष्णु सिंह ने 11 केवी पैनल की महत्व एवं इसके प्रयोग व संचालन के बारे में विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय जौनपुर में उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता एवं उपकेंद्र संचालक (एसएसओ) को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शामिल लोगों को विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्युत व्यवधान का पूर्वाभ्यास कर लेता है और तुरन्त एक्टिव हो जाता है। इससे ट्रांसफार्मर को जलने और फूंकने से सम्भवना रहती है। इससे बचने और उसके रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।