Friday, July 25, 2025
Homeन्यूज़स्वास्थ्यस्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ उपचार

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ उपचार

खेतासराय(जौनपुर): नगर के श्रीवास्तव फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड, सोंधी के तत्वावधान में बुधवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 278 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उनका निःशुल्क उपचार किया गया तथा दवाइयाँ भी वितरित की गईं।

शिविर में आर्थोपेडिक स्पाइन सर्जन डॉ. शुभम सिंह, व जनरल फिजिशियन डॉ. अनूप सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अरीबा खान ने शिविर के आएं हुए मरीजों की जांच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया तथा आवश्यकता दवाईयां वितरित किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से लेकर देर तीन बजे तक चलता रहा। जिसमें कुल करीब 278 मरीजों का उपचार हुआ। इस दौरान डॉ. शुभम सिंह ने बताया कि युवाओं में कमर दर्द,गर्दन दर्द,महामारी की तरह विकसित हो रहा है,शारीरिक श्रम न करना,लगातार गर्दन झुकाकर फोन इस्तेमाल करना, वजन को बढ़ने देना व्यायाम न करना जंक फूड खाना मुख्य कारण बन रहा है, लगातार 40 मिनट के बाद उठ जाना। 15 मिनट से अधिकतर फोन इस्तेमाल न करना। ये इस्पाइन रोग से से बचाव के उपाय हैं। अपनी दिनचर्या में बदलाव की ज़रूरत है। इस अवसर पर आयोजक रिशु श्रीवास्तव ने आगंतुकों व चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा की दिशा में यह एक प्रयास है, जो आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। स्वास्थ्य शिविर में अंशु श्रीवास्तव, सुजीत प्रजापति, प्रिंशु श्रीवास्तव, अंकित साहू, विशाल साहू, प्रियंका यादव एवं चांदनी सहित अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments