Jaunpur News ट्रिपल ई कोडिंग प्रतियोगिता आयोजित

0
Jaunpur news
Jaunpur news

Triple E coding competition organized in the university,jaunpur News

Jaunpur News जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के इंजीनियरिंग संकाय में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच द्वारा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग “कोड वर्ष” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय परिसर के 31 टीमों का आवेदन किया था । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में कोडिंग कौशल का विकास करना और तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से परिचित करना था।

एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, आईओटी के प्रति छात्रों में जागरूकता पैदा की गई ताकि तकनीकी के क्षेत्र में उभरते हुए इन क्षेत्रों में छात्र नए शोध तथा परियोजना कार्य करने के लिए आगे बढ़े। विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. वंदना सिंह के मार्गदर्शन में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच की स्थापना की गई है जिसका उद्देश्य तकनीकी क्षेत्रों के प्रति छात्रों में रुचि पैदा करना, देश दुनिया में हो रहे तकनीकी शोध से छात्रों को परिचित कराना और छात्रों में प्रोफेशनल स्किल का विकास करना है। इंजीनियरिंग संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल और कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत के निर्देशन में आई ट्रिपल ई कार्य कर रहा है। “कोड वर्ष” कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन आई ट्रिपल ई के सक्रिय सदस्यों के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता से पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए आई ट्रिपल ई के फैकल्टी कॉर्डिनेटर श्री दिलीप यादव तथा ब्रांच काउंसलर डॉ. दिव्येंदु मिश्र ने छात्रों को आई ट्रिपल ई के बारे में तथा आई ट्रिपल के कार्यों के बारे में बताते हुए आई ट्रिपल ई की सदस्यता की फायदे के बारे में भी प्रकाश डाला।कार्यक्रम में वैभव भारती, इप्सिता, उज्ज्वल द्विवेदी, निहार, शिवेंद्र दीक्षित, अभिषेक, आद्रिका और अनुराग आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here