Jaunpur. Accident. Two bike riders died in a road accident, one is in critical condition.
JAUNPUR ACCIDENT जौनपुर : श्रीकृष्ण जन्मास्टमी के लिए लड्डू लेकर बाजार से घर लौट रहे बाइक सवार युवको ने सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में मारी जोर की टक्कर दो लोगो की मौत एक की हालत गंभीर l
शनिवार देर शाम करीब 10 बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा राम सागर गांव के पास एक बाइक पे तीन युवक दीपक गौतम पुत्र दया राम उम्र 24 वर्ष निवासी बेलाव राम सागर। शुभम कुमार पुत्र शिव शंकर उम्र 23 वर्ष निवासी बेलवा राम सागर जय सिंह पुत्र विजय कुमार गौतम उम्र 23 वर्ष निवासी बलवा राम सागर हिरोहोण्डा मोटरसाइकिल से बाजार से घर जा रहे थे एक बाइक पर तीनों युवक जैसे ही अपने गांव के पास पहुचे सड़क पर खड़े ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी जिसमे ,जय सिंह और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई दीपक गौतम की स्थिति गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए शहीद उननाथ सिंह जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने bhu वाराणसी सेंटर रेफर कर दिया । ग्रामीणों की माने तो तीनों लड़को ने शराब पी रखी थी।एसपी सिटी देवेश कुमार सिंह पहुचे अस्पतलाल घायल घायल दीपक का जाना हाल। इस घटना से जहाँ आज लोग भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मना रहे है तो वहीं दूसरी तरफ दोनों युवको की मौत के चलते बेलवा राम सागर गांव में मातम है मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हाल है l