प्राथमिक उपचार के बाद सभी जिला अस्पताल रेफर
खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय-खुटहन मुख्य मार्ग ओर स्थित महरौड़ा गांव मोड़ के पास बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी भिजवाया। वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, फुलेश गांव निवासी 29 वर्षीय रवि राजभर अपनी 60 वर्षीय मां मालती और चार वर्षीय बेटे ऋषभ को बाइक पर लेकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे महरौड़ा मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर 45 वर्षीय शीतला प्रसाद निवासी दसगर पारा थाना सुल्तानपुर और 60 वर्षीय दयाराम निवासी मुरीदपुर थाना बदलापुर सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक पर बैठे सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए तथा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चिकित्सकों ने बताया कि घायलों की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।