JAUNPUR POLITICS :जौनपुर में दलित समाज के दो दर्जन नेता हाथी की सवारी छोड़कर आज साइकिल पर सवार हो गए जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आज शनिवार को नगर के होटल रिवर व्यू में जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में 11 बजे दिन में संपन्न हुई। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने उपस्थित पार्टीजनों को पार्टी के 32 वें स्थापना दिवस की बधाई दी।जिला पंचायत सदस्य विजय शंकर बर्फी को बाबा साहब वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य एवं मंचासीन वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्य विजय शंकर बर्फी के नेतृत्व में दलित समाज से आए हुए दो दर्जन लोगों ने बसपा छोड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नीतियों एवं कार्यक्रमों में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीडीए विचारधारा के नाते ही आज पार्टी ज़िले की सबसे बड़ी पार्टी बनी वहीं प्रदेश में भी सबसे बड़ी पार्टी बनी और देश की तीसरी पार्टी बन गई।कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि मतदाता सूची का गहन अवलोकन कर मतों के जोड़ने, काटने एवं नए मतदाताओं को जोड़ने का काम करें तभी 2027 की लड़ाई पर विजय प्राप्त की जा सकती है।
बैठक को पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व मंत्री राज नारायण बिंद, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राज बहादुर यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, ननकू यादव, राजन यादव, सुशील दुबे, राजेश यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, श्याम बहादुर पाल, केशजीत यादव सुरेश यादव, राजेंद्र यादव, डॉक्टर सरफराज खान, डॉक्टर जितेंद्र यादव, प्यारेलाल निषाद, ज़िला कोषाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, दीनानाथ सिंह, गामा सोनकर, सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला यादव, अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश सचिव डा. शबनम नाज़, संजीव साहू, लाल मोहम्मद राईनी, राहुल त्रिपाठी, रत्नाकर चौबे, राजेंद्र यादव टाइगर, विधानसभाध्यक्ष गण क्रमश: वीरेंद्र यादव सदर, सोचनराम विश्वकर्मा मल्हनी, रामजतन यादव बदलापुर, राम अकबाल यादव मुंगरा, नंदलाल यादव जफराबाद, सूर्यभान यादव मछलीशहर, पवन मंडल महासचिव केराकत, लक्ष्मीशंकर यादव, विवेक यादव, हरिश्चंद्र प्रभाकर आदि ने संबोधित किया।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या द्वारा दलित समाज के दो दर्जन लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई गई। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से अमर बहादुर गौतम पूर्व प्रधान थलोई, सुनील कुमार गौतम पूर्व प्रधान तरसावां, सुनील कुमार गौतम मुस्तफाबाद, दिनेश कुमार गौतम थलोई, अच्छेलाल प्रधान कुशवा, वैद्यराज गौतम, राजकुमार गौतम, लाल बहादुर गौतम, प्यारेलाल गौतम, राकेश कुमार गौतम, महिलाओं में नगीना देवी गौतम, सुभद्रा देवी गौतम, रीता देवी गौतम, गुड़िया देवी गौतम, प्रमिला देवी गौतम, रामदुलारी गौतम, अनीता देवी गौतम, उषा देवी गौतम, नीलम देवी गौतम, सोनी देवी गौतम, गीता देवी गौतम, मुख्य रूप से रहीं।
बैठक का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी तनुज पांडे, इरशाद मंसूरी जिला उपाध्यक्ष ज़िलासचिव गण क्रमश: कमलेश यादव,उमाशंकर पाल, गुलाब यादव रीठी,अफरोज हुसैनी, संतोष कुमार मुन्ना मौर्य, आलोक कुमार यादव, नैपाल यादव, कपिल यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव,सोहैल अंसारी एडवोकेट,ऋषि यादव, अशोक नायक प्रदीप यादव,धर्मेंद्र सोनकर, दिनेश यादव फौजी, जितेंद्र शर्मा, मुनव्वर अली, प्रवीण निषाद,रामलगन यादव, अरविंद यादव, सोनी सेठ नगर अध्यक्ष,उज़मा खान, सोनी यादव, अमजद अली सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में कुबा स्कूल की छात्रा का दाखिला, कालेज में जश्न
यह भी पढ़े :जौनपुर एक दिन की डीएम बनी सेजल गुप्ता ने सुनी फरियाद