पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को भेजा चालान
खेतासराय (जौनपुर): पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश को लेकर क्षेत्र के एक गांव में धान के खेत से पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के गुरदौली गांव में बारिश की पानी धान के खेत से निकालने को लेकर विवाद हो गया था। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस टीम पहुँच गई। जहाँ से धर्मू गौतम पुत्र स्व. मुरली गौतम, अरविंद पुत्र लालबहादुर, नीलम देवी पत्नी धर्मू गौतम, सरोजा देवी पत्नी धर्मराज, आशा देवी पत्नी लालबहादुर व कविता पत्नी धर्मेंद्र गौतम निवासीगण गुरदौली थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर लिया गया। थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।





