गम्भीर रूप से घायल एक जिला अस्पताल रेफर
खेतासराय(जौनपुर):- सीमेंट हटाने को लेकर हुई मारपीट में दो घायल स्थानीय थाना क्षेत्र के रानीमऊ गाँव में शुक्रवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमे पति-पत्नी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उक्त गाँव में पानी टंकी का निर्माण हो रहा है। जिसके लिए ठेकेदार ने सीमेंट की बोरी रखे हुए था। जिसको इम्तियाज़ पुत्र मेराज अपने दरवाजे पर रखी सीमेंट हटा रहा था तो उसके पड़ोसी नायब ने सीमेंट हटाने का विरोध किया। इसी बीच दोनों में कहा-सुनी होने लगी और एक दूसरे पर हमलावर हो गए। जिसमें नायब पुत्र मुनव्वर (48 वर्ष) को गंभीर से घायल हो गया और पत्नी फरजाना (45 वर्ष) भी मामूली रूप से घायल हो गई। शनिवार को दोनों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल मुआयना हुआ। जिसमें गम्भीर रूप से घायल नायब को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। दूसरे पक्ष का मेडिकल नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।