jaunpur News:प्राची शिवा समीर के परिजनों से मिले मंत्री,2 अधिकारी निलंबित  

0
घटना स्थल का मंत्री ने किया निरीक्षण नगर पालिका बिजली विभाग के अधिकारी निलंबित 
घटना स्थल का मंत्री ने किया निरीक्षण नगर पालिका बिजली विभाग के अधिकारी निलंबित 

Two officers suspended in the death case of Prachi Shiva and Sameer

JAUNPUR NEWS जौनपुर :सोमवार की सायं भारी बारिश और जलजमाव के कारण मछलीशहर पड़ाव के पास विद्युत पोल में करेंट आने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिसमें शिवा नामक व्यक्ति का शव मौके से ही बरामद कर लिया गया था जिसमे दो अन्य प्राची मिश्रा ,मोहम्मद समीर  के शव एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के आपसी समन्वय और प्रयास से कल बरामद किया गया है, मृतकों का पोस्टमार्टम भी करा लिया गया है।

इस दौरान पूरा जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ लगा रहा, अब प्रशासन का दायित्व है कि जिनकी भी लापरवाही थी उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए, जिसके संबंध में त्रिस्तरीय समिति का गठन हुआ, जिसके द्वारा रिपोर्ट सौंपी गई। जिसपर अवर अभियंता विद्युत विभाग तथा अवर अभियंता नगर पालिका परिषद की स्पष्ट लापरवाही मिली है, दोनों के निलंबन हेतु सक्षम अधिकारी को संस्तुति कर दी गई है। विद्युत विभाग के एससी को निर्देशित किया गया है कि 24 घंटे के अंदर मृतक के परिजनों को नियमानुसार 7.50 लाख (प्रति परिवार) की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।

घटना स्थल का मंत्री ने किया निरीक्षण नगर पालिका बिजली विभाग के अधिकारी निलंबित 

बुधवार देर रात्रि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण  गिरीश चन्द्र यादव संग  जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सहित अन्य अधिकारियों के साथ गत 25 अगस्त  को कोतवाली क्षेत्र में अतिवृष्टि तथा खंभे में विद्युत प्रवाह होने के कारण घटित हृदय विदारक घटना में मृतक शिवा, प्राची मिश्रा और समीर के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की गई तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना दी गई।

jaunpur News:प्राची शिवा समीर के परिजनों से मिले मंत्री,2 अधिकारी निलंबित  

राज्यमंत्री  ने कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है।  मा0 मुख्यमंत्री  तथा प्रमुख सचिव गृह को घटना क्रम से अवगत करा दिया गया है तथा शासन के निर्देश के क्रम में नियमानुसार हरसंभव जो भी मदद दी जा सकेगी, दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद तथा हृदय को विचलित करने वाला है। घटना की जांच हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी प्रभारी स्थानीय निकाय अजय अम्बष्ट की अध्यक्षता में एसपी सिटी तथा अधीक्षण अभियंता विद्युत की संयुक्त त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

इसके साथ ही माननीय मंत्री जी तथा जिलाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया तथा मा0 मंत्रीजी द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए कहा गया कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here